Romantic



लगता है इक बार फिर मोहब्बत हो ही जाएगी,
रात फिर खाव्ब में खुद को मरते देखा है.



धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है.



Making me Happy doesn’t Require a lot of Effort, 
Actually your Presence is Just Enough.



कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर,
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा.



Your Smile is the literally cutest Thing,
that I have ever Seen.




अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए,
दिल ए नादान कहीं इस पे शहीद ना हो जाए.



Hi… You Look Like Someone
I Want To Meet.



फिर ग़लतफैमियो में डाल दिया..
जाते हुए मुस्कुराना ज़रूरी था ?




सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो,
मुझे भी अपनी जिद्द बना लो.!!




तेज बारिश मेँ खड़ा रहा मैँ,.बस एक शब्द सुनने को…!!
वो कह दे…..इधर आओ पागल भीग जाओगे….!



Call your GirlFriend in the Middle of the night
and say ” I just want to say I love you “.




दोस्तों जशन की तैयारी करो पगली ने
आज प्यार का इजहार कर दिया.




मेरी ज़िन्दगी के “तालिबान” हो तुम
बेमक़सद तबाही मचा रखी है.



जरा सी जगह छोड देना अपनी नीदो मै, क्योकि
आज रात तेरे ख्बाबो मै हमारा बसेरा होगा.




अगर बात ख्याल की करे तो बस इतना कहेगे,
तुम से जुड़ा हो तो हसीन और तुम्हारा हो तो बेहतरीन.




इतनी मनमानीयां भी अच्छी नही होती,
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो.



वो शख्स रहेता है हर वक्त मेरे खयालों में इस तरह,
कि अब किसी और के ख्वाब देखने की जरुरत नहीं मुझे.



एक तो सुकुन और एक तुम,
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही.



ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे।
जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया।



मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम.



काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,
क्योंकि बचपन में
हर चीज मिल जाती थी तब दो आँसू बहाने से.


तू मेरी जिन्दगी में ऐसे शामिल हो,
जैसे मंदिर के दरवाजे पर बंधे मन्नत के धागे.



सुना है कि तुम रातों को देर तक जागते हो,
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो.




दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी,
बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी.



ना ‪#‎Pimple वाली के लिए, ना ‪#‎Dimple वाली के लिए,
ये फोटो हे सिर्फ अपनी ‪#‎Simple वाली के लिए.




सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबो को चूम कर.





छेड़ने लगीं सहेलियां उसकी, उसको मुजसे मिलने के बाद,
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का उसको मिलने के बाद ||




जो उनकी आँखों से बयाँ होते हैं,
वो लफ्ज़ किताबों में कहाँ होते हैं.



बस एक बार तुमसे बात हो जाए तो,
रात को दिल कहता है, “आज दिन अच्छा था”





एक तुम को अगर चुरा लूँ मैं, हाय !
सारा जमाना गरीब हो जाये….!!



सुना है ऊपर वाले ने लाखो लोगो की तक़दीर सवारी है,
काश वो एक बार मुझे भी कह दे के अब तेरी बारी है.




I Will Make Your World Beautiful,
No Need To Love Me..Just Trust Me.




मे तो खेर इन्सान हु सनम,
हवा भी तुझ को छू कर देर तक नशे मे रेहती हे.




Your Smile Is A Key,
To My Unlock Happiness.




काश कोई ऐसी सुबह भी मिले मुझे,
के मेरी आँख खुले तेरी आवाज से.



दिल में रहने की इजाजत नहीं मांगी जाती,
ये तो वो जगह है जहाँ कब्जा किया जाता है.




इज़ाज़त हो तो मांग लूँ तुम्हें.
सुना हैं तक़दीर लिखी जा रही हैं.




वो कहती थी कलाई ना पकड़ा करो,
कितनी बार समझाया है तुम्हें,
बात ‘चूड़ियों’ की नहीं, ‘जज़्बात’ मचल जाते हैं.




नींद तो ठीक ठाक आई पर जैसे ही आँख खुली,
फिर वही ज़िन्दगी और वो पगली याद आई.




मै तो फना हो गया उसकी एक झलक देखकर,
ना जाने हर रोज़ आईने पर क्या गुजरती होगी.




वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी,
कहा ना अच्छे लगते हो तो, बस लगते हो.




किसी ने हमसे कहा इश्क़ धीमा ज़हर है,
हमने मुस्कुरा के कहा हमें भी जल्दी नही है.




समंदर की लहरों पर, पैरों के निशान बना सकता हूँ,
तुम साथ ग़र दो तो, जमीं पर आसमां बना सकता हूँ.

No comments:

Post a Comment